मैसेजेस कैसे डिलीट करें

Android
iOS
KaiOS
वेब
Windows
Mac
WhatsApp पर किसी भी चैट या ग्रुप चैट में आप सिर्फ़ अपने लिए मैसेज डिलीट कर सकते हैं या सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं. अगर आप इसकी बजाय मैसेज एडिट करना चाहते हैं, तो भेजने के बाद 15 मिनट इंतज़ार करें.
जब आप कोई मैसेज डिलीट कर देते हैं, तो आप उसे तब तक वापस नहीं पा सकते जब तक कि आप मैसेज का बैकअप नहीं लेते.

'सभी के लिए मैसेज डिलीट करें' फ़ीचर

इस फ़ीचर की मदद से आप चैट या ग्रुप चैट में भेजे गए किसी खास मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं. यह फ़ीचर तब बहुत काम आता है जब आपने किसी चैट या ग्रुप चैट में गलती से मैसेज भेज दिया हो या आपके मैसेज में कोई गलती हो. ग्रुप एडमिन के तौर पर आप चैट में भेजे गए अन्य मेंबर्स के समस्या वाले मैसेजेस को हटा सकते हैं.
आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के बाद, उसकी जगह यह दिखता है:
"यह मैसेज डिलीट कर दिया गया है"

सभी के लिए मैसेज ऐसे डिलीट करें

  1. WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें से आप मैसेज डिलीट करना चाहते हैं.
  2. मैसेज पर टैप करके दबाए रखें > मेनू में जाकर डिलीट करें को चुनें. आप चाहें तो एक साथ कई मैसेजेस चुनकर उन्हें डिलीट कर सकते हैं.
    • पूछे जाने पर
      more
      पर टैप करें > मेनू में जाकर डिलीट करें को चुनें.
  3. delete message
    > सभी के लिए डिलीट करें पर टैप करें.
ग्रुप एडमिन दूसरे मेंबर्स के भेजे गए मैसेजेस डिलीट कर सकते हैं. इसकी मदद से एडमिन सभी मेंबर्स के लिए अनुचित मैसेजेस या अपमानजनक चैट्स या मीडिया को डिलीट करके अपने प्राइवेट ग्रुप्स और कम्युनिटी मैनेज कर सकते हैं. जब कोई एडमिन किसी मैसेज को सभी के लिए डिलीट करता है, तो उसकी जगह यह मैसेज दिखता है:
“यह मैसेज एडमिन [एडमिन का नाम] ने डिलीट कर दिया है”

ग्रुप के किसी मेंबर का मैसेज ऐसे डिलीट करें

  1. WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें से आप मैसेज डिलीट करना चाहते हैं.
  2. मैसेज पर टैप करके दबाए रखें.
  3. delete message
    > सभी के लिए डिलीट करें > डिलीट करें पर टैप करें.
ध्यान दें:
  • आप और मैसेज पाने वाले यूज़र्स WhatsApp का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हों.
  • अगर आपने iOS यूज़र्स की WhatsApp चैट से कोई मीडिया डिलीट किया है, तो हो सकता है कि वह अब भी उनके 'तस्वीर' ऐप में मौजूद हो.
  • मैसेज डिलीट होने से पहले या सही ढंग से डिलीट न होने पर, मैसेज पाने वाले यूज़र्स उसे देख सकते हैं.
  • अगर मैसेज सभी के लिए डिलीट नहीं होता है, तो आपको इसका नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
  • आप किसी मेंबर के मैसेज भेजने के 2 दिन बाद तक ही सभी के लिए डिलीट करें फ़ीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • सिर्फ़ ग्रुप एडमिन ही अन्य मेंबर्स के भेजे गए मैसेजेस डिलीट कर सकते हैं.
  • ग्रुप एडमिन, किसी मेंबर के मैसेज भेजने के दो दिन तक ही सभी के लिए डिलीट करें फ़ीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ग्रुप के मेंबर्स यह देख पाएँगे कि किस एडमिन ने सभी के लिए डिलीट करें फ़ीचर इस्तेमाल किया है.
  • ग्रुप एडमिन द्वारा डिलीट किए गए मैसेज वापस नहीं पाए जा सकते और न ही उनके लिए अनुरोध किया जा सकता है.

'मेरे लिए डिलीट करें' फ़ीचर

इस फ़ीचर की मदद से आप अपने फ़ोन से भेजे गए या आपको मिले मैसेजेस डिलीट कर सकते हैं. मैसेज पाने वाले यूज़र्स की चैट्स पर इस फ़ीचर का कोई असर नहीं पड़ता. अपने फ़ोन से मैसेज डिलीट करने के बाद भी, मैसेज पाने वाले यूज़र की चैट स्क्रीन पर यह मैसेज दिखेगा.
  1. WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें से आप मैसेज डिलीट करना चाहते हैं.
  2. मैसेज पर टैप करके दबाए रखें और फिर
    delete message
    > मेरे लिए डिलीट करें पर टैप करें. आप चाहें तो एक साथ कई मैसेजेस चुनकर उन्हें डिलीट कर सकते हैं.
ध्यान दें: मेरे लिए डिलीट करें चुनने के बाद, इसे वापस पहले जैसा करने के लिए आपके पास 5 सेकंड होंगे. इससे पहले कि मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाए, आपको पहले जैसा करें को दबाना होगा. 5 सेकेंड के बाद आप डिलीट किया गया मैसेज रिकवर नहीं कर पाएँगे. ध्यान रखें कि WhatsApp आपके लिए डिलीट किए गए मैसेजेस रिकवर नहीं कर सकता.

किसी चैट से मीडिया डिलीट करें

इस फ़ीचर की मदद से आप अपने फ़ोन से भेजे गए या आपको मिले मीडिया डिलीट कर सकते हैं. मैसेज पाने वाले यूज़र्स की चैट्स पर इस फ़ीचर का कोई असर नहीं पड़ता. मीडिया पाने वाले यूज़र की चैट स्क्रीन पर यह मीडिया अब भी दिखेगा.
  1. मीडिया फ़ाइल पर टैप करके दबाए रखें.
  2. delete message
    पर टैप करें.
  3. पहला मैसेज चुनने के बाद, आप
    delete message
    पर टैप करने से पहले, डिलीट करने के लिए अन्य मैसेजेस चुन सकते हैं.
चैट की सभी मीडिया फ़ाइल्स एक ही बार में नहीं मिटाई जा सकतीं. एक से ज़्यादा मीडिया फ़ाइल्स मिटाने के लिए:
  1. चैट खोलें.
  2. चैट की जानकारी वाली स्क्रीन पर जाने के लिए चैट के नाम पर टैप करें.
  3. मीडिया, लिंक और डॉक्यूमेंट्स पर टैप करें.
  4. चुनें पर टैप करें.
  5. कोई भी मीडिया चुनने के लिए उस पर टैप करें.
  6. delete message
    पर टैप करें.

संबंधित रीसोर्स:

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं