WhatsApp पर मीडिया कैसे मैनेज करें

iPhone
KaiOS
WhatsApp में आने वाली फ़ोटो और वीडियो ऑटोमैटिकली आपके फ़ोन की गैलरी और वीडियो में सेव हो जाती हैं और आप उन्हें वहाँ देख सकते हैं.
आपको मिलने वाली मीडिया फ़ाइलों को सेव होने से रोकना
  1. WhatsApp खोलें.
  2. विकल्प > सेटिंग्स > चैट दबाएँ.
  3. गैलरी में मीडिया दिखाएँ विकल्प को चुनकर ऑफ़ करना न भूलें.
अगर आप बाद में अपना मन बदल लेते हैं और आपको मिली मीडिया फ़ाइलें सेव करना चाह‍ते हैं, तो आप इस सेटिंग को फिर से ऑन कर सकते हैं.
आपको मिलने वाली मीडिया फ़ाइलें सेव करना
  1. WhatsApp खोलें.
  2. विकल्प > सेटिंग्स > चैट दबाएँ.
  3. गैलरी में मीडिया दिखाएँ विकल्प को चुनकर ऑन करना न भूलें.
संबंधित रीसोर्स:
  • जानें कि Android | iPhone पर अपनी मीडिया फ़ाइलें कैसे मैनेज करते हैं.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं