जनवरी 2021 के अपडेट की तारीख के बारे में जानकारी

जिस दिन अपडेट की गई सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी लागू होंगी उस दिन क्या होगा?
इस अपडेट की वजह से 15 मई 2021 को किसी भी यूज़र का WhatsApp अकाउंट मिटाया नहीं जाएगा और न ही किसी का WhatsApp काम करना बंद करेगा.
अपडेट की गई सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी लागू होने के बाद क्या होगा?
ज़्यादातर यूज़र्स ने इस अपडेट को पढ़कर स्वीकार कर लिया है. हम WhatsApp पर एक नोटिफ़िकेशन दिखाते रहेंगे जिसमें इस अपडेट के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है. साथ ही, हम उन लोगों को याद दिलाते रहेंगे जिन्होंने अभी तक अपडेट को पढ़कर स्वीकार नहीं किया है. फ़िलहाल यूज़र्स को लगातार ये रिमाइंडर भेजने का और ऐप का इस्तेमाल सीमित करने का हमारा कोई प्लान नहीं है.
जिन यूज़र्स ने इन अपडेट्स को स्वीकार नहीं किया है उन्हें ऐप में जाकर इन्हें स्वीकार करने के और मौके मिलेंगे. जैसे, अगर कोई यूज़र WhatsApp पर दोबारा रजिस्टर करेगा या इस अपडेट से जुड़े फ़ीचर का पहली बार इस्तेमाल करेगा तब वह स्वीकार कर सकते हैं.
आप Android या iPhone पर अपनी चैट्स एक्सपोर्ट कर सकते हैं. साथ ही, आप अपने अकाउंट की रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप खुद अपनी चैट्स एक्सपोर्ट कर सकते हैं और अपने अकाउंट की रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको अपने अकाउंट की रिपोर्ट डाउनलोड करने या अपना अकाउंट मिटाने में समस्या आ रही है, तो आप हमसे यहाँ संपर्क कर सकते हैं.
अगर आप इन अपडेट्स को स्वीकार नहीं करेंगे, तो भी हम आपका अकाउंट नहीं मिटाएँगे.
  • जिन अकाउंट्स का इस्तेमाल नहीं होता (इनएक्टिव अकाउंट्स) उन पर हमारी पॉलिसी अब भी लागू होगी.
  • अगर आप Android, iPhone या KaiOS से अपना WhatsApp अकाउंट मिटाना चाहते हैं, तो कृपया इस बारे में एक बार फिर से ज़रूर सोचें. अगर आप अपना अकाउंट मिटा देते हैं, तो हम उसे फिर से पाने में आपकी मदद नहीं कर पाएँगे, क्योंकि आपकी सभी चैट्स मिट जाएँगी, आप सभी WhatsApp ग्रुप्स से हट जाएँगे और आपका WhatsApp बैकअप भी मिट जाएगा.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं