किसी मैसेज पर स्टार कैसे लगाएँ या हटाएँ
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप चाहें तो कुछ खास मैसेज पर स्टार लगा सकते हैं ताकि उन्हें बाद में आसानी से देखा जा सके.
मैसेज पर स्टार लगाएँ
- उस मैसेज को टैप करके रखें, जिस पर आप स्टार लगाना चाहते हैं.
- स्टार लगाएँपर टैप करें.
मैसेज से स्टार हटाएँ
- स्टार लगाए गए मैसेज पर टैप करके रखें.
- स्टार हटाएँपर टैप करें.
ध्यान दें: स्टार हटाने से मैसेज नहीं मिटेगा.
स्टार लगाए गए मैसेज की लिस्ट देखें
- WhatsApp खोलें.
- अन्य ऑप्शनपर टैप करें.
- स्टार लगाए गए मैसेज पर टैप करें.