वॉइस कॉल कैसे करें

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
वॉइस कॉल फ़ीचर की मदद से आप अपने उन कॉन्टैक्ट्स से फ़्री में बात कर सकते हैं जो WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, भले ही वे किसी दूसरे देश में रहते हों. WhatsApp से वॉइस कॉल करते समय, आपके मोबाइल प्लान के वॉइस मिनट के बजाय इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए डेटा शुल्क लग सकता है.
WhatsApp कॉलिंग उन KaiOS फ़ोन्स पर उपलब्ध है जो KaiOS के:
  • 2.5.1.2 और उसके बाद वाले वर्शन पर चलते हों
  • 2.5.2.2 और उसके बाद वाले वर्शन पर चलते हों
  • 2.5.3 और उसके बाद वाले वर्शन पर चलते हों
वॉइस कॉल ऐसे करें
'चैट' टैब से कॉल ऐसे करें
  1. चैट टैब में से वह कॉन्टैक्ट चुनें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं.
  2. ऑप्शन दबाएँ और फिर वॉइस कॉल दबाएँ.
आप कॉल के दौरान म्यूट दबाकर माइक्रोफ़ोन को म्यूट कर सकते हैं या म्यूट से हटा सकते हैं. कॉल काटने के लिए बंद करें दबाएँ.
'कॉल्स' टैब से कॉल ऐसे करें
  1. कॉल्स टैब पर जाकर नई कॉल दबाएँ.
  2. वह कॉन्टैक्ट चुनें जिसे आप वॉइस कॉल करना चाहते हैं.
  3. कॉल दबाएँ.
कॉल का जवाब ऐसे दें
WhatsApp पर इनकमिंग वॉइस कॉल आने पर:
  • कॉल स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें को दबाएँ.
  • कॉल अस्वीकार करने के लिए अस्वीकार करें को दबाएँ.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं