वॉइस कॉल कैसे करें

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
Mac
वॉइस कॉल फ़ीचर की मदद से आप अपने उन कॉन्टैक्ट्स से फ़्री में बात कर सकते हैं जो WhatsApp इस्तेमाल करते हैं. भले ही, वे किसी दूसरे देश में रहते हों. WhatsApp से वॉइस कॉल करते समय आपके इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. डेटा शुल्क भी लग सकता है.
वॉइस कॉल करें
  1. आप जिस कॉन्टैक्ट को कॉल करना चाहते हैं उसके साथ की गई चैट खोलें.
  2. वॉइस कॉल
    पर टैप करें.
या फिर WhatsApp खोलें और कॉल्स टैब > नई कॉल
पर टैप करें. आप जिन कॉन्टैक्ट्स को वॉइस कॉल करना चाहते हैं उन्हें ढूँढें. इसके बाद वॉइस कॉल
पर टैप करें.
वॉइस कॉल ऐसे स्वीकार करें
अगर आपका फ़ोन लॉक है और कोई आपको कॉल करता है, तो आपको इनकमिंग WhatsApp ऑडियो… स्क्रीन दिखेगा, जहाँ आप:
  • कॉल स्वीकार करने के लिए दाईं ओर स्लाइड करके कॉल उठा सकते हैं.
  • मुझे याद दिलाएँ पर टैप कर सकते हैं, फिर चुन सकते हैं कि आपको कब याद दिलाया जाए मेरे WhatsApp से निकलने पर या 1 घंटे में.
  • आप iPhone के साइड में बने पावर बटन को दो बार दबाकर कॉल अस्वीकार कर सकते हैं.
अगर आपका फ़ोन लॉक नहीं है और कोई आपको वॉइस कॉल करता है, तो आपको इनकमिंग WhatsApp ऑडियो… स्क्रीन दिखेगा, जहाँ आप:
  • स्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं.
  • अस्वीकार करें पर टैप कर सकते हैं.
  • मुझे याद दिलाएँ पर टैप कर सकते हैं, फिर चुन सकते हैं कि आपको कब याद दिलाया जाए मेरे WhatsApp से निकलने पर या 1 घंटे में.
  • कॉल अस्वीकार करते हुए मैसेज भेजने के लिए मैसेज भेजें पर टैप कर सकते हैं.
ध्यान दें: आप सेटिंग्स को अज्ञात कॉलर्स से मिलने वाली कॉल्स म्यूट करें पर बदल सकते हैं.
वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में और वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में ऐसे बदलें
वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में बदलने के लिए:
  1. वॉइस कॉल के दौरान वीडियो कॉल
    स्विच करें पर टैप करें.
  2. आप जिस कॉन्टैक्ट के साथ कॉल पर बात कर रहे हैं उन्हें वॉइस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच करने का अनुरोध दिखेगा. वे चाहें, तो इसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में बदलने के लिए:
  1. वीडियो कॉल के दौरान, वीडियो ऑफ़ करें
    पर टैप करें, ऐसा करने पर आप जिन्हें वीडियो कॉल कर रहे हैं उन्हें कैमरा ऑफ़ करने का नोटिफ़िकेशन दिखेगा.
  2. उनके कैमरा ऑफ़ करते ही वीडियो कॉल, वॉइस कॉल में स्विच हो जाएगी.
ध्यान दें:
  • ग्रुप वॉइस कॉल करते समय या स्वीकार करते समय आपके और आपके कॉन्टैक्ट के पास हाई स्पीड इंटरनेट होना चाहिए.
  • वॉइस कॉल की सुविधा iOS 12 या इसके बाद के वर्शन पर चल रहे iPhones पर उपलब्ध है.
  • आप WhatsApp से आपातकालीन नंबर जैसे कि 100 या 101 पर कॉल नहीं कर सकते. आपातकालीन नंबर पर कॉल करने के लिए आपको किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल करना होगा.
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं