वॉइस कॉल कैसे करें

Android
iOS
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
Mac
वॉइस कॉल फ़ीचर की मदद से आप अपने उन कॉन्टैक्ट्स से फ़्री में बात कर सकते हैं जो WhatsApp इस्तेमाल करते हैं. भले ही, वे किसी दूसरे देश में रहते हों. WhatsApp से वॉइस कॉल करते समय आपके इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है. डेटा शुल्क भी लग सकता है.
वॉइस कॉल ऐसे करें
  1. आप जिस कॉन्टैक्ट को वॉइस कॉल करना चाहते हैं उसके साथ की गई चैट खोलें.
  2. वॉइस कॉल
    group voice call
    पर टैप करें.
या फिर, WhatsApp खोलें और कॉल्स टैब > नई कॉल
group call or new call
पर टैप करें. आप जिन कॉन्टैक्ट्स को वॉइस कॉल करना चाहते हैं उन्हें ढूँढें. इसके बाद वॉइस कॉल
group voice call
पर टैप करें.
वॉइस कॉल ऐसे स्वीकार करें
अगर आपका फ़ोन लॉक है और कोई आपको वॉइस कॉल करता है, तो आपको इनकमिंग WhatsApp वॉइस कॉल स्क्रीन दिखेगा, जहाँ आप:
  • कॉल का जवाब देने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें
    swipe up to accept
    .
  • कॉल काटने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें
    swipe up to decline
    .
  • मैसेज भेजकर कॉल अस्वीकार करने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप
    android swipe up to reply
    करें.
अगर आपका फ़ोन लॉक नहीं है, तो जब आपको कोई वॉइस कॉल करेगा तब आपको इनकमिंग वॉइस कॉल का पॉपअप दिखेगा. आप कॉल को स्वीकार करने या उसे काटने के लिए उस पर टैप कर सकते हैं.
ध्यान दें: आप सेटिंग्स को अज्ञात कॉलर्स से मिलने वाली कॉल्स म्यूट करें पर बदल सकते हैं.
वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में और वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में ऐसे बदलें
वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में बदलने के लिए:
  1. वॉइस कॉल को दौरान वीडियो कॉल
    video call
    > स्विच करें पर टैप करें.
  2. आप जिस कॉन्टैक्ट के साथ वॉइस कॉल कर रहे हैं उन्हें वॉइस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच करने का अनुरोध दिखेगा. वे चाहें, तो इसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं.
वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में बदलने के लिए:
  1. वीडियो कॉल के दौरान, वीडियो ऑफ़ करें
    video off
    पर टैप करें. ऐसा करने पर आप जिन्हें वीडियो कॉल कर रहे हैं उन्हें कैमरा ऑफ़ करने का नोटिफ़िकेशन दिखेगा.
  2. उनके कैमरा ऑफ़ करते ही वीडियो कॉल, वॉइस कॉल में स्विच हो जाएगी.
ध्यान दें:
  • ग्रुप वॉइस कॉल करते समय या स्वीकार करते समय आपके और आपके कॉन्टैक्ट के पास हाई स्पीड इंटरनेट होना चाहिए.
  • आप WhatsApp से आपातकालीन नंबर जैसे कि 100 या 101 पर कॉल नहीं कर सकते. आपातकालीन कॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन से कॉल करना होगा.
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं