कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करके उनकी रिपोर्ट कैसे करें

Android
iPhone
KaiOS
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट से WhatsApp मैसेजेस, कॉल्स और स्टेटस अपडेट नहीं पाना चाहते, तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि उनके भेजे गए कंटेंट या स्पैम से किसी तरह की समस्या हो सकती है, तो आप उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
अगर आपको लगता है कि आप या कोई दूसरा यूज़र खतरे में है, तो अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें.
कॉन्टैक्ट को ब्लॉक ऐसे करें
  1. WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन
    > सेटिंग्स पर टैप करें.
  2. प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
  3. जोड़ें
    पर टैप करें.
  4. आप जिस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सर्च करें या चुनें.
ध्यान दें:
  • अगर आपने अपना फ़ोन नंबर बदल लिया है और अब भी पुराने नंबर से रजिस्टर किया गया WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट्स ब्लॉक ही रहेंगे. 'फ़ोन नंबर बदलें' फ़ीचर इस्तेमाल करने के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
    • अगर आप नया WhatsApp अकाउंट सेटअप करते हैं, तो आपको उन कॉन्टैक्ट्स को फिर से ब्लॉक करना होगा.
किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के अन्य तरीके:
  • कॉन्टैक्ट के साथ की गई चैट खोलें, इसके बाद अन्य > ब्लॉक करें > ब्लॉक करें पर टैप करें. आप कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें > ब्लॉक करें पर टैप करके भी कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर सकते हैं.
  • कॉन्टैक्ट के साथ की गई चैट खोलें, इसके बाद कॉन्टैक्ट के नाम > ब्लॉक करें > ब्लॉक करें पर टैप करें.
किसी अनजान फ़ोन नंबर को ऐसे ब्लॉक करें
  1. अनजान फ़ोन नंबर के साथ हुई WhatsApp चैट खोलें.
  2. ब्लॉक करें पर टैप करें. आप कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें > ब्लॉक करें पर टैप करके भी कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट कर सकते हैं.
ध्यान दें:
  • ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट आपको कॉल नहीं कर सकेंगे और न ही आपको मैसेज भेज सकेंगे.
  • ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट यह नहीं देख पाएँगे कि आपको WhatsApp पर पिछली बार कब देखा गया और आप ऑनलाइन हैं या नहीं. साथ ही, उन्हें न तो आपका स्टेटस अपडेट और न ही आपकी बदली गई प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखेगी.
  • अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से हटाया नहीं जाएगा और न ही आपको उनकी लिस्ट से हटाया जाएगा. किसी कॉन्टैक्ट को अपने WhatsApp से डिलीट करने के लिए आपको उन्हें अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से डिलीट करना होगा.
  • अगर आपको लगता है कि ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को पता चल सकता है कि आपने उन्हें ब्लॉक किया है, तो इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
कॉन्टैक्ट को ऐसे अनब्लॉक करें
  1. WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन
    > सेटिंग्स पर टैप करें.
  2. प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
  3. आप जिस कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
  4. {कॉन्टैक्ट} को अनब्लॉक करें पर टैप करें. अब आप और आपके कॉन्टैक्ट, एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और एक-दूसरे के स्टेटस अपडेट भी देख सकते हैं.
किसी कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करने के अन्य तरीके.
  • आपने जिस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक किया है उसे सर्च करें > कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करके दबाए रखें > {कॉन्टैक्ट} को अनब्लॉक करें पर टैप करें.
  • अपने कॉन्टैक्ट से की गई चैट खोलें और सबसे नीचे स्क्रॉल करें. आपने इस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर दिया है. अनब्लॉक करने के लिए टैप करें.
ध्यान दें:
  • अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करते हैं, तो उनके ब्लॉक रहने के दौरान उनकी तरफ़ से भेजे गए मैसेजेस या की गईं कॉल्स और उनके स्टेटस अपडेट आप नहीं देख पाएँगे.
  • अगर आप किसी ऐसे कॉन्टैक्ट या फ़ोन नंबर को अनब्लॉक करते हैं जो पहले आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव नहीं था, तो आप उसे अपने डिवाइस पर रीस्टोर नहीं कर पाएँगे.
कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट ऐसे करें
  1. आप जिस कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करना चाहते हैं उसके साथ की गई चैट खोलें.
  2. अन्य ऑप्शन
    >ज़्यादा > रिपोर्ट करें पर टैप करें.
    • अगर आप यूज़र को ब्लॉक करके चैट में मौजूद उनके मैसेजेस भी डिलीट करना चाहते हैं, तो बॉक्स पर चेकमार्क लगाएँ.
  3. रिपोर्ट करें पर टैप करें.
ध्यान दें: रिपोर्ट किए गए यूज़र या ग्रुप की तरफ़ से आपको हाल ही में भेजे गए पाँच मैसेजेस WhatsApp को मिलते हैं और उन्हें इसका कोई नोटिफ़िकेशन नहीं मिलता. WhatsApp को रिपोर्ट किए गए ग्रुप या यूज़र ID के बारे में यह जानकारी भी मिलती है कि उन्होंने कब और किस तरह का मैसेज भेजा है (जैसे कि फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, वगैरह).
आप किसी मैसेज पर टैप करके दबाए रखने से उस अकाउंट की रिपोर्ट भी कर सकते हैं.
  1. किसी कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करके दबाए रखें और मेनू खोलने के लिए छोड़ दें.
  2. मेनू में नीचे तक स्क्रॉल करें. [कॉन्टैक्ट का नाम] को ब्लॉक करें पर टैप करें.
एक बार देखी जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो की रिपोर्ट ऐसे करें
  1. एक बार देखी जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो खोलें.
  2. अन्य ऑप्शन
    > कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें पर टैप करें.
'एक बार देखें' मोड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं