Opera पर नोटिफ़िकेशन नहीं मिल पा रहे हैं

वेब और डेस्कटॉप
अगर आपको WhatsApp वेब पर नोटिफ़िकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो देखें कि आपके ब्राउज़र में नोटिफ़िकेशन ऑन हैं या नहीं.
नोटिफ़िकेशन ऑन करें
  1. अपने ब्राउज़र में, अपनी चैट लिस्ट के ऊपर बने नीले बैनर में डेस्कटॉप नोटिफ़िकेशन चालू करें पर क्लिक करें.
  2. स्क्रीन पर दिए गए संकेतों का पालन करें.
ध्यान दें: अगर आपको नीला बैनर दिखाई नहीं देता है, तो पेज को रीफ़्रेश करके देखें. अगर आपको फिर भी बैनर दिखाई नहीं देता है, तो हो सकता है कि आपने अपनी WhatsApp सेटिंग्स में नोटिफ़िकेशन को म्यूट या ऑफ़ किया हो.
नोटिफ़िकेशन को अनब्लॉक करें
  1. अपने ब्राउज़र में आसान सेटअप चिह्न पर क्लिक करें > ब्राउज़र सेटिंग्स पर जाएँ.
    • या फिर, Opera > सेटिंग्स पर क्लिक करें.
  2. उन्नत > गोपनीयता और सुरक्षा > साइट की सेटिंग > सूचनाएँ पर क्लिक करें.
  3. अगर "https://web.whatsapp.com" अवरोधित करें सूची में है, तो और क्रियाएँ के बाद अनुमति दें पर क्लिक करें.
या फिर, "web.whatsapp.com" के पास वाले ‘लॉक’ चिह्न पर क्लिक करें. अगर सूचनाएँ के पास वाला ड्रॉपडाउन ब्लॉक करें पर सेट है, तो इसे बदलकर अनुमति दें पर सेट करें.
संबंधित रीसोर्स:
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं