अकाउंट को सुरक्षित रखने के टिप्स

अपने WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए ये तरीके अपनाएँ:
  • अपना रजिस्ट्रेशन कोड या टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन किसी के साथ शेयर न करें.
  • टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन ऑन करें और अपना ईमेल एड्रेस दें, ताकि अगर आप कभी अपना पिन भूल जाएँ, तो उसे रीसेट करने के बारे में ईमेल पर जानकारी भेजी जा सके.
  • अपने फ़ोन पर वॉइसमेल का ऐसा पासवर्ड सेट करें जिसका अनुमान लगा पाना मुश्किल हो. इससे दूसरा व्यक्ति आपके वॉइसमेल को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • अपने लिंक किए गए डिवाइसेज़ समय-समय पर चेक करते रहें. अपने अकाउंट से लिंक किए गए सभी डिवाइसेज़ देखने के लिए WhatsApp की सेटिंग्स > लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर जाएँ. लिंक किए गए किसी डिवाइस को हटाने के लिए, डिवाइस > लॉग आउट करें पर टैप करें.
  • डिवाइस कोड सेट करें और इस बात का ध्यान रखें कि आपका फ़ोन कौन-कौन इस्तेमाल करता है. अगर कोई और व्यक्ति आपका फ़ोन इस्तेमाल रहा है, तो वह आपसे बिना पूछे आपका WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकता है.
अपने घर के लोगों और दोस्तों से भी यह जानकारी शेयर करें ताकि उनका WhatsApp अकाउंट भी सुरक्षित रहे.
ध्यान दें: अगर आपके अनुरोध के बिना ही आपको टू-स्टेप वेरिफ़िकेशन पिन रीसेट करने के लिए कोई ईमेल या रजिस्ट्रेशन कोड मिलता है, तो लिंक पर क्लिक न करें. ऐसा हो सकता है कि कोई अन्य व्यक्ति WhatsApp पर आपका फ़ोन नंबर ऐक्सेस करने की कोशिश कर रहा हो.
रीसोर्स
  • अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट चोरी हो गया है, तो उसे रिकवर करने का तरीका जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
  • WhatsApp पर सुरक्षित रहने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं