WhatsApp QR कोड कैसे स्कैन करें
Android
iPhone
आप WhatsApp में किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की कॉन्टैक्ट डीटेल्स जोड़ने के लिए WhatsApp QR कोड स्कैन कर सकते हैं.
WhatsApp QR कोड ऐसे स्कैन करें
खुद स्कैन करने के लिए:
- अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें.
- अपने नाम के बगल में मौजूद QR कोड पर टैप करें.
- कोड स्कैन करें पर टैप करें.
- स्कैन करने के लिए अपने फ़ोन को QR कोड के सामने लाएँ.
- कॉन्टैक्ट में जोड़ें पर टैप करें.
WhatsApp कैमरा से स्कैन करने के लिए:
- कैमरापर टैप करें.
- स्कैन करने के लिए अपने फ़ोन को QR कोड के सामने लाएँ.
- कॉन्टैक्ट में जोड़ें पर टैप करें.
गैलरी से स्कैन करने के लिए:
- अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें.
- अपने नाम के बगल में मौजूद QR कोड पर टैप करें.
- कोड स्कैन करें पर टैप करें.
- स्क्रीन पर सबसे नीचे मौजूद गैलरी आइकन पर टैप करें.
- WhatsApp QR कोड को अपनी गैलरी से चुनें या अपनी फ़ोटो में से चुनने के लिए ज़्यादा> फ़ोटो पर टैप करें.
- ठीक है पर टैप करें.
- कॉन्टैक्ट में जोड़ें पर टैप करें.
'नया कॉन्टैक्ट' स्क्रीन से स्कैन करने के लिए:
- नई चैटपर टैप करें.
- नए कॉन्टैक्ट के बगल में मौजूद QR कोड पर टैप करें.
- कोड स्कैन करें पर टैप करें.
- कॉन्टैक्ट में जोड़ें पर टैप करें.
WhatsApp कैमरा से फ़ोटो स्कैन करें
- कैमरापर टैप करें.
- स्कैन करने के लिए QR कोड वाली फ़ोटो को चुनें.
- जोड़ें पर टैप करें.
चैट से स्कैन करने के लिए:
- किसी चैट या ग्रुप चैट पर जाएँ.
- कैमरा आइकन पर टैप करें.
- स्कैन करने के लिए QR कोड वाली फ़ोटो को चुनें.
- कॉन्टैक्ट में जोड़ें पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि WhatsApp QR कोड कैसे देखते हैं
- जानें कि WhatsApp QR कोड कैसे शेयर करते हैं
- जानें कि WhatsApp QR कोड रीसेट कैसे करते हैं