'एक बार देखें' फ़ीचर के बारे में जानकारी
ज़्यादा प्राइवेसी के लिए, अब आप WhatsApp पर ऐसी फ़ोटो और वीडियो भेज सकते हैं, जो मैसेज पाने वाले यूज़र के एक बार देखने पर चैट से गायब हो जाते हैं. 'एक बार देखें' फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp को नए वर्शन पर अपडेट करें.
- मैसेज पाने वाले यूज़र की फ़ोटो या गैलरी में मीडिया सेव नहीं होगी.
- एक बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो भेजने के बाद, आप इन्हें दोबारा नहीं देख पाएँगे.
- आप वे फ़ोटो या वीडियो फ़ॉरवर्ड, सेव या शेयर नहीं कर पाएँगे जो 'एक बार देखें' मोड ऑन करके भेजी या प्राप्त की गई हैं. साथ ही, आप इन मैसेजेस पर स्टार भी नहीं लगा पाएँगे.
- अगर मैसेज पाने वाले यूज़र ने 'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर ऑन किया हुआ है, तो आप सिर्फ़ यह देख सकते हैं कि उन्होंने एक बार देखे जा सकने वाले फ़ोटो या वीडियो को खोला है या नहीं.
- अगर आप फ़ोटो या वीडियो मिलने के 14 दिनों के अंदर उसे नहीं खोलते हैं, तो वह मीडिया एक्सपायर हो जाएगी.
- जब भी आपको एक बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो भेजने हों, तो हर बार आपको 'एक बार देखें' मोड चुनना होगा.
- एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया को बैकअप से तभी रीस्टोर किया जा सकता है, जब बैकअप लेते समय मैसेज खोला न गया हो. अगर फ़ोटो या वीडियो देख लिया गया है, तो उसका बैकअप नहीं लिया जा सकता और न ही उसे रीस्टोर किया जा सकता है.
ध्यान दें:
- 'एक बार देखें' मोड ऑन करने के बाद सिर्फ़ उन्हीं यूज़र्स को फ़ोटो या वीडियो भेजें जिन पर आपको भरोसा है. अगर आप किसी को एक बार देखा जा सकने वाला मीडिया भेज रहे हैं और वे WhatsApp का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो प्राइवेसी की वजह से स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा. इसका मतलब यह है कि वे एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएँगे.
- आप जिन्हें मैसेज कर रहे हैं अगर वह WhatsApp का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हो सकता है कि वे एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया का स्क्रीनशॉट ले पाएँ. हालाँकि, वे ऐसा कुछ ही समय तक कर पाएँगे. आने वाले समय में WhatsApp इस्तेमाल करने वाला कोई भी यूज़र एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. अगर कोई यूज़र मीडिया का स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्ड करने की कोशिश करता है, तो आपको इस बारे में नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
- ध्यान रखें कि और भी कई तरीकों से आपका मीडिया सेव किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, मैसेज पाने वाला यूज़र मीडिया के गायब होने से पहले किसी कैमरे या दूसरे डिवाइस से आपके मीडिया की फ़ोटो ले सकता है या वीडियो बना सकता है. गायब होने वाला मीडिया सिर्फ़ उन्हें भेजें जिन पर आपको भरोसा है.
- किसी यूज़र को भेजा गया एन्क्रिप्टेड मीडिया कुछ हफ़्तों तक WhatsApp के सर्वर पर सेव रह सकता है.
- अगर मैसेज पाने वाला यूज़र एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया की रिपोर्ट करता है, तो वह मीडिया WhatsApp को भेज दिया जाएगा. WhatsApp पर मैसेजेस की रिपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि Android, iPhone, KaiOS और वेब और डेस्कटॉप पर एक बार देखे जा सकने वाला मीडिया कैसे भेजते और उसे कैसे खोलते हैं