बिज़नेस से चैट करते हुए शॉपिंग कैसे करें
कुछ बिज़नेसेज़, कस्टमर्स से चैट करते समय अपने कैटेलॉग में जोड़े गए 30 आइटम्स की लिस्ट शेयर करते हैं. इस लिस्ट में ऐसे आइटम मौजूद होते हैं जो कस्टमर्स के अनुरोधों से मेल खाते हैं. इससे कस्टमर्स अपनी पसंद का आइटम आसानी से सर्च कर सकते हैं.
बिज़नेस के लिए सुझाव: बिज़नेसेज़ अपने ऑफ़र आपसे चैट में शेयर कर सकते हैं. इससे आपको प्रोडक्ट या सर्विस को सर्च करने में कम समय लगता है.
बिज़नेस से चैट करते हुए शॉपिंग ऐसे करें
- WhatsApp खोलें.
- चैट टैब पर जाएँ > बिज़नेस के साथ की गई चैट पर टैप करें.
- बिज़नेस का पूरा कैटेलॉग ऐक्सेस करने के लिए, आप उनके नाम के आगे बने शॉपिंग बटन (या) पर टैप कर सकते हैं. इसके अलावा, आप जो आइटम सर्च कर रहे हैं उसके बारे में जानने के लिए बिज़नेस को मैसेज भेज सकते हैं.
- चैट में अपना मैसेज लिखें. भेजेंपर टैप करें.
- अगर बिज़नेसेज़, लिस्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो वे ऐसी लिस्ट शेयर कर सकते हैं जिसमें मौजूद आइटम्स आपकी पसंद से मेल खाते हों. लिस्ट पर टैप करें.
- चैट में अपना मैसेज लिखें. भेजें
- अपने कार्ट में आइटम जोड़ने के लिए, कैटेलॉग या लिस्ट में मौजूद आइटम के आगे बने पर टैप करें. आप आइटम पर टैप करके प्रोडक्ट की जानकारी वाला पेज भी खोल सकते हैं. इसके बाद कार्ट में जोड़ें पर टैप करें.
- कार्ट में आइटम की मात्रा बढ़ाने या कम करने के लिए यापर टैप करें.
- कार्ट में आइटम की मात्रा बढ़ाने या कम करने के लिए
- कैटेलॉग मेनू में या बिज़नेस के साथ की गई चैट में मौजूद कार्ट देखें या फिर कार्ट आइकन (या) पर टैप करें.
- कार्ट के साथ कोई मैसेज भेजने के लिए मैसेज जोड़ें पर टैप करें. इसके बाद, ऑर्डर करेंपर टैप करें.
जब बिज़नेस को आपके कार्ट का ऑर्डर मिल जाएगा, तो वे आपसे पेमेंट ऑप्शन के बारे में बात करेंगे.
संबंधित रीसोर्स